एडीजी के आदेश पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, जुर्माना वसूले
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि।सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के आदेश पर रविवार की सुबह सात से नौ बजे के बीच विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था के मधेनजर और अपराध पर नियंत्रण करने के अलावा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के आदेश पर रविवार की सुबह सात से नौ बजे के बीच विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न सड़क मार्गों पर हर तरह के वाहनों की सघन तलाशी ली गई। वाहनों के डिक्की की जांच की गई। इसके पूर्व शनिवार की देर रात तक की गई चेकिंग में कई वाहन सवार पकड़े गए। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में उनसे बतौर जुर्माने के रूप में 49 हजार पांच सौ रुपये फाइन की वसूली की गई। बताया गया है कि शहर के अरवल मोड़, काको मोड, अलगना मोड, घोसी मोड के अलावा बभना - शकूराबाद रोड व विभिन्न सड़क मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसमें ज्यादातर बाइक सवार पकड़े गए। किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था तो कई लोगों के वाहनों के कागजात फेल थे। ऐसे लोगों से फाइन की वसूली की गई और भविष्य में ट्रैफिक नियम का पालन कर वाहन चलाने की नसीहत दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।