पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को तेजी से करना सुनिश्चित करें
एसडीएम ने जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्षों के साथ की बैठक , अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने भूमि विवाद, विकास शिविर एवं महिला संवाद को सफल बनाने के लिए वर्चुल मोड में...

एसडीएम ने जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्षों के साथ की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम की शांतिपूर्ण सफलता में जुटें थानाध्यक्ष अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने भूमि विवाद, विकास शिविर एवं महिला संवाद को सफल बनाने के लिए वर्चुल मोड में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड व अंचल के कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर सरकार के सभी कार्यों को तेजी से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकास शिविर आयोजित होने से पहले सभी महादलित टोला में घूम-घूम कर समस्या सुने एवं उस समस्या का निष्पादन के लिए संबंधित लोगों से आवेदन लें। अगर किसी व्यक्ति का प्रमाण पत्र नहीं बना है वैसे व्यक्ति को प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें ताकि विकास शिविर में उनको सभी तरह का लाभ दिया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि महिला संवाद का जो भी कार्यक्रम है। उसको थानाध्यक्ष शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जितने भी भूमि विवाद के मामले आते हैं उस मामले को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करें। साथ ही सरकारी जमीन है उसे चिन्हित करें और ऑनलाइन कर भूमिहीन परिवारों को चिन्हित करते हुए जमीन उपलब्ध कराएं। जनता दरबार में जितने भी आवेदन प्राप्त होते हैं। उसका निष्पादन करते हुए सूचना देंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद का मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। शनिवार को शिविर में मामलों को निष्पादन करें। फोटो- 26 अप्रैल अरवल- 02 कैप्शन- अरवल अनुमंडल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के साथ व्चुअर्ल मोड में बैठक करते एसडीएम ओमप्रकाश।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।