Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRobbery Incident in Hulasganj Collection Agent Loses Bag with Cash and Gadgets

नन बैंकिंग के एजेंट से हुई छिनतई की घटना

हुलासगंज, निज संवाददाताइसी बीच बाईक पर सवार तीन युवक अचानक आकर बाइक में टांगें गये बैग को झपट कर भाग गये।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 12 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
नन बैंकिंग के एजेंट से हुई छिनतई की घटना

हुलासगंज, निज संवाददाता थाना में छिनतई की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सूचक आरबीएल कंपनी का कलेक्शन एजेंट के रूप में कलेक्शन कर लौट रहा था। बुधवार के दोपहर बारह बजे के आसपास लौटने के क्रम में बौरी एवं गिदरपुर गांव के बीच बाईक रोकी कर नाश्ता कर रहा था। इसी बीच बाईक पर सवार तीन युवक अचानक आकर बाइक में टांगें गये बैग को झपट कर भाग गये। इस संबंध में उक्त कर्मी द्वारा हुलासगंज पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बैग में सत्रह हजार नगद एक टैब तथा मोबाइल था। पुलिस द्वारा तुरंत जांच पड़ताल तेज कर दी गई हालांकि अपराधी का सुराग नहीं मिल सका। उक्त कर्मी के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें