Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRetired IPS Officer Sanjay Ranjan Singh Honored in Kurtha Ceremony

कुर्था क्षेत्र के लोगों से काफी पुराना लगाव: संजय

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी का हुआ नागरिक अभिनंदन, समारोह की अध्यक्षता व संचालन खेमकरण सराय पंचायत के पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 10 Feb 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
कुर्था क्षेत्र के लोगों से काफी पुराना लगाव: संजय

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी का हुआ नागरिक अभिनंदन कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला प्रांगण में भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी संजय रंजन सिंह का स्थानीय लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता व संचालन खेमकरण सराय पंचायत के पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर संजय रंजन सिंह ने कहा कि मैं कुर्था विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के तौर पर पूर्व में भी कार्य कर चुका हूँ। जिसके कारण मुझे इस क्षेत्र के लोगों से काफी पुराना लगाव रहा है। आज 24 वर्ष बाद लौटने के बाद भी ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं यहां से कभी गया ही नहीं था। क्योंकि हमने तो कुर्था के लोगों के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन कुर्था के लोगों ने तो हमें दिल से लगा लिया। अब दूसरी पाली में समाज सेवा के क्षेत्र में समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों से जुड़कर कार्य करना चाहता हूँ, जिसके लिए राजद पार्टी से जुड़ा हूं। मौके पर वहीं राजद के पूर्व जिला महासचिव अनिल कुमार शौण्डिक, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास, सेवानिवृत्त शिक्षक भगवान सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील सक्सेना, राजद नेता शफीकुल्लाह, पूर्व मुखिया बुद्धलाल यादव, पूर्व मुखिया ललित यादव, पूर्व मुखिया महेश यादव, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, नीरज यादव, अमिताभ यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। फोटो- 10 फरवरी अरवल- 15 कैप्शन- कुर्था प्रखंड स्थित डाकबंगला प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह को सम्मानित करते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें