Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRegular Vaccination Program Held in Hulasganj 61 Beneficiaries Immunized

हुलासगंज में कई जगहों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान

हुलासगंज, निज संवाददाता। जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश, ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 31 Jan 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
हुलासगंज में कई जगहों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान

हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज द्वारा शुक्रवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान 51 बच्चों और 10 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए गए, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश, मॉनिटर, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के अन्य पर्यवेक्षकों द्वारा किया गया। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभार्थियों को टीकाकरण के महत्व एवं सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने की अपील की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें, जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घातक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं, अठट (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ), एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज आगे भी इसी तरह नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से जारी रखेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें