Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPoultry Farm Fire Causes 10 Lakh Rupees Loss in Sukiyawan Lodipur

आग लगने से पॉल्ट्री फार्म जलकर राख, चार हजार चूजे और चालीस बैग दाना जलकर खाक

पॉल्ट्री फॉर्म संचालक को दस लाख रुपये का नुकसान , जिससे फ़ार्म में चार हजार चूजे के साथ- साथ चालीस बैग दाना जलकर खाक हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 15 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने से पॉल्ट्री फार्म जलकर राख, चार हजार चूजे और चालीस बैग दाना जलकर खाक

पॉल्ट्री फॉर्म संचालक को दस लाख रुपये का नुकसान हुलासगंज, निज संवाददाता सुकियावा लोदी पुर गांव में शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे के आसपास नहर के बगल में स्थित मुर्गी फार्म में भयंकर रुप से आग लग गई जिससे फ़ार्म में चार हजार चूजे के साथ- साथ चालीस बैग दाना जलकर खाक हो गया। अगलगी की घटना में मुर्गी फार्म का अस्तित्व भी समाप्त हो गया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों के संबंध में फार्म मालिक दयानंद शर्मा ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए एक सप्ताह पूर्व चार हजार चूजे डाले गये थे। जिस समय आग लगी उस समय फॉर्म में कोई नहीं था। हालांकि अग्नि शामक वाहन तो पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण लगभग दस लाख रुपए की क्षति हुई है। फोटो- 15 फरवरी जेहाना- 05 कैप्शन- हुलासगंज प्रखंड के सुकियावां लोदीपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म धू-धू कर जलती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें