Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Raids in Jehanabad Over 4 Quintals of Java Mahua Destroyed 11 Arrested

एससी - एसटी मामले के आरोपितों समेत 11 गिरफ्तार

भट्ठी तोड़ी, चार क्विंटल से अधिक जावा महुआ किया नष्ट, अपराध नियंत्रण, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की गई छापेमारी के क्रम में पुलिसकर्मियों ने एससी-एसटी मामले के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 27 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
एससी - एसटी मामले के आरोपितों समेत 11 गिरफ्तार

भट्ठी तोड़ी, चार क्विंटल से अधिक जावा महुआ किया नष्ट छापेमारी में पुलिस ने देसी - विदेशी शराब की जप्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपराध नियंत्रण, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की गई छापेमारी के क्रम में पुलिसकर्मियों ने एससी-एसटी मामले के दो आरोपितों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान शराब बनाने की भट्ठी तोड़ी गई। चार क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया। छापेमारी के क्रम में देसी और अंग्रेजी शराब भी जप्त की गई। रविवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार घोसी थाने की पुलिस ने सोनवा गांव के निवासी बाल्मीकि पांडे और उसी गांव की अनीता देवी को गिरफ्तार किया। इन दोनों के विरुद्ध पूर्व से एससी - एसटी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज था। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम ऊक्त दोनों की गिरफ्तारी की गई। टेहटा थाने की पुलिस ने सेरथुआ गांव के निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ भी पूर्व से मामला दर्ज था। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव के निवासी चितरंजन कुमार, हुलासगंज थाना क्षेत्र वीरा मुसहरी के रामजी मांझी, बौरी बेलदारी गांव की फूलन देवी और सिकरिया थाने की पुलिस से कविंद्र बिंद, सोहरी बिंद और मगरू बिंद की गिरफ्तारी की। ये तीनों इसेविगहा गांव के रहने वाले हैं। बताया गया है कि शराब के मामले में ऊक्त लोगों को पकड़ा गया है। यह भी जानकारी दी गई है कि खोजबीन के क्रम में खेत बधार में एक भट्ठी मिली जिसे तोड़ा गया। 52 लीटर निर्मित शराब जप्त की गई और करीब 430 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें