छापेमारी में में दो जगहों से 21 लीटर देसी शराब बरामद
करपी, निज संवाददाता।सूचना मिलते ही शहर तेलपा पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के खडासीन एवं खूटमार गांव में छापेमारी कर शहर तेलपा पुलिस तथा एएलटीएफ की टीम ने बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी दिन से पुलिस को इन दोनों गांव में देसी शराब की चुलाई एवं बिक्री की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलते ही शहर तेलपा पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। अभियान में खड़ासिन गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी के घर से 4:30 लीटर एवं अरुण चौधरी के घर से 6 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इसके उपरांत पुलिस खुटमार गांव पहुंची जहां ध्रुव चौधरी के घर से 5:30 लीटर एवं जयराम चौधरी के घर से 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई। इस प्रकार कुल 21 लीटर देसी शराब बरामद हुई।इस मामले में शहर तेलपा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। छापेमारी में सहायक अवर निरीक्षक संजय प्रसाद के नेतृत्व में तेलपा पुलिस तथा एएलटीएफ की टीम शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।