Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Crackdown on Illegal Liquor Trade 88 Bottles Seized and Distilleries Destroyed in Jehanabad

टेहटा में खेत से 88 बोतल विदेशी शराब व बीयर जब्त, धंधेबाज फरार

नामजद आरोपित पर दर्ज की गई प्राथमिकी, शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत शनिवार को टेहटा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 88 बोतल विदेशी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
टेहटा में खेत से 88 बोतल विदेशी शराब व बीयर जब्त, धंधेबाज फरार

नामजद आरोपित पर दर्ज की गई प्राथमिकी छापेमारी के दौरान दो भट्ठी तोड़ जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत शनिवार को टेहटा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 88 बोतल विदेशी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की। मौका पाकर धंधेबाज फरार हो गया। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि टेहटा पुरानी मवेशी अस्पताल के पीछे धीरेंद्र कुमार उर्फ लालू नामक व्यक्ति के द्वारा अपने घर के बगल में स्वयं के खेत में गड्ढा खोदकर या झाड़ियां में छुपाकर विदेशी शराब रखी हुई है और उसकी बिक्री की जाती है। इस सूचना के आलोक में टेहटा थाने के एएसआई सिकंदर कुमार और रंजन कुमार ने बलों के साथ सर्च अभियान चलाया। लालू उर्फ धीरेंद्र के घर के पास जैसे ही पुलिस गई तो वहां से एक व्यक्ति भागा। पूछने पर उसके नाम का सत्यापन हुआ। जब पुलिस ने जमीन की खुदाई की और झाड़ियां में तलाशी अभियान चलाया तो वहां विभिन्न ब्रांडों की 68 बोतल बियर और 20 बोतल विदेशी शराब मिली। शराब का धंधा करने के आरोप में धीरेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब के खिलाफ संचालित अभियान में ही पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण इलाके के बधार में छापेमारी कर दो भट्ठी तोड़ी और करीब 180 किलो जावा महुआ नष्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें