Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Arrests Businessman with 70 Liters of English Liquor in Hulasganj

कटौली मोड़ पर लग्जरी कार से 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार , पुलिस ने एक स्वीफ्ट डिजायर कार से कटौली मोड़ के पास 70 लीटर लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा कारोबारी अमरेन्द्र कुमार उर्फ गोलू को हिरासत में ले लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 20 Feb 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
कटौली मोड़ पर लग्जरी कार से 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार हुलासगंज, निज संवाददाता पुलिस ने एक स्वीफ्ट डिजायर कार से कटौली मोड़ के पास 70 लीटर लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा कारोबारी अमरेन्द्र कुमार उर्फ गोलू को हिरासत में ले लिया। हालांकि कारवाई के दौरान एक युवक भागने में सफल हो गया। लेकिन उसकी पहचान भी हो गई है। इस संबंध में बताया गया कि आरक्षी अधीक्षक अरबिंद प्रताप सिंह के आदेश पर मंगलवार की रात वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इस बीच पुलिस को यह सूचना मिली की शराब की एक बड़ी खेप हुलासगंज थाना क्षेत्र में उतरने वाली है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा तीन टीम का गठन कर पैनी नजर रखी जा रही थी। मिले इनपुट के आधार पर स्वीफ्ट डिजायर का पीछा किया गया जो रघुनाथपुर से कटौली पथ पर तेजी गति से भाग रही थी हालांकि पीछा करने के क्रम में बड़ी घटना टल गई। पुलिस का वाहन असंतुलित होकर नहर में जा गिरी जिससे उसमें सवार सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमें तीन पुलिसकर्मी ज्यादा घायल बताए गये हैं। हालांकि पुलिस द्वारा कटौली मोड़ पर पहले से ही बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात थी। कार जैसे ही कटौली मोड़ पर पहुंची वहां तैनात पुलिस बल ने कब्जे में ले लिया। इस बीच एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया जो नरमा गांव का बताया गया है । विभिन्न ब्रांड के कुल 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। हिरासत में लिये गये युवक की शिनाख्त शरमा निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है। फोटो- 20 फरवरी जेहाना- 03 कैप्शन- जिले के हुलासगंज थाने में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें