भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक संबोधन मन की बात के 121वें एपिसोड में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय आतंकवाद के खिलाफ हैं। वैश्विक नेताओं ने भी इस...

कुर्था, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक संबोधन मन की बात का 121 वां एपिसोड अहमदपुर हरना शक्ति केंद्र के जगदीशपुर बूथ पर बूथ अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सुना गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री राहुल वत्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह चंद्रवंशी, पुरूषोतम कुमार, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला निंदनीय घटना है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम लोगों में जो आक्रोश है, वह आक्रोश पूरी दुनिया में है। इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया-भर से संवेदनाएं आ रही हैं। मुझे भी वैश्विक नेताओं ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है। सभी लोगों ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा। फोटो- 27 अप्रैल अरवल- 04 कैप्शन- कुर्था में पीएम के संबोधन सुनते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।