Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPatna Defeats Jehanabad 3-0 in Football Tournament Opening Match

पटना ने जहानाबाद को तीन गोल से हराया

प्रखंड के इक्किल हाई स्कूल मैदान मे शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। प्रखंड के इक्किल हाई स्कूल मैदान मे शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 23 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
पटना ने जहानाबाद को तीन गोल से हराया

पटना ने जहानाबाद को तीन गोल से हराया इक्किल हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के इक्किल हाई स्कूल मैदान मे शील्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का उदघाटन हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मखदुमपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने किया। उदघाटन मैच पटना और जहानाबाद के बीच खेला गया। हाफ चांस तक मैच बराबरी पर चल रहा था। हाफ चांस के बाद पटना की टीम के द्वारा आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया गया। पटना के खिलाड़ी आदर्श कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे। आदर्श कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में चार टीम में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 1940 से लगातार यंग एथलेटिक क्लब के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर चुन्नू शर्मा ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का लगातार आयोजन से इस क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं में लगाव बना हुआ है। प्रतिवर्ष टूर्नामेंट के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है। दुर्भाग्य है कि आज के समय में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कब किया जाता है और क्रिकेट के प्रति लोगों का रुझान रहता है। फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन समय पर हर क्षेत्र में किया जाना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि इस मैदान पर प्रतिवर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज के समय में युवाओं को खेल में भी अपना कैरियर बनाना चाहिए। खेल के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। मैच का संचालन श्रीकांत शर्मा ने किया। इस मौके पर रवि कुमार, राजीव कुमार, बैजनाथ शर्मा, अरविंद शर्मा, धनंजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें