Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMother and Son Injured in Road Accident in Arwal Rescued by Local Leaders

वाहन के धक्के से मां- बेटे गंभीर रूप से घायल

अरवल, निज संवाददाता। दोनों जख्मी खतरे से बाहर हैं। जख्मी निलेश मोहन ने बताया कि पटना जिला के रहने वाले हैं। इंटर की परीक्षा देने बैदराबाद जा रहे थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 4 Feb 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
वाहन के धक्के से मां- बेटे गंभीर रूप से घायल

अरवल, निज संवाददाता। रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे बैदराबाद- बेलखरा पथ में सुखी बीघा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्का से मां बेटे घायल हो गए। दुर्घटना में जख्मी युवक निलेश मोहन एवं उसकी मां आरती देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। दोनों जख्मी खतरे से बाहर हैं। जख्मी निलेश मोहन ने बताया कि पटना जिला के रहने वाले हैं। इंटर की परीक्षा देने बैदराबाद जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा दे दिया। जिससे अनियंत्रित होकर दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मां- बेटे गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे चाट में गिरे हुए थे। इस क्रम में वहां से गुजर रहे जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा एवं लोजपा पर रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सड़क के चाट से बाहर निकलवाते हुए पुलिस गाड़ी बुलवाकर दोनों जख्मी को सदर अस्पताल भिजवाने का काम किया। नेताओं की पहल से जख्मी मां एवं उसके पुत्र की जान बच गयी। फोटो- 04 फरवरी अरवल- 13 कैप्शन- अरवल में सड़क दुर्घटना में घायल मां-बेटे को इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजवाते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें