Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMagadh Football Academy Hosts Physical Fitness Recruitment Competition for Youth

बाजार टाली में शारीरिक फिटनेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जहानाबाद, नगर संवाददाता।इस मौके पर अकादमी के सचिव मो तारिक, अर्जुन यादव, अजय कुमार, राम ईश्वर सिंह, तेज नारायण सिंह उपस्थित थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
बाजार टाली में शारीरिक फिटनेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जहानाबाद, नगर संवाददाता। सी और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के इच्छुक युवाओं के बीच मगध फुटबॉल अकादमी द्वारा शारीरिक फिटनेस भर्ती तैयारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के बाजार टाली जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने किया। इस मौके पर अकादमी के सचिव मो तारिक, अर्जुन यादव, अजय कुमार, राम ईश्वर सिंह, तेज नारायण सिंह उपस्थित थे। प्रतिभागियों को फिटनेस बनाए रखने के लिए प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास जारी रखने की सलाह दी गई। 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ में क्वालीफाई कर चुके अभ्यर्थी लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक सहित अन्य शारीरिक परीक्षणों के 15 अंकों की तैयारी प्रतियोगिता में दो दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिन्हें संबोधित करते हुए चेयरपर्सन ने कहा कि खुद पर विश्वास रखें और देश एवं राज्य की रक्षा की भर्ती की तैयारी में लग रहे। एक दिन निश्चित सफलता मिलेगी। प्रतियोगिता में ऑल ओवर मार्किंग के आधार पर प्रथम स्थान पर कन्हैया कुमार, दूसरे स्थान पर रोशन कुमार एवं तीसरे स्थान पर अटल कुमार रहे। जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने मोमेंटो के साथ मेडल पहनकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में चंदन कुमार, कुंदन कुमार, एजाज आलम, सत्यजीत कुमार, रोहित रफ्तार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें