Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsJoint Operation Against Illegal Sand Mining in Hulasganj Three Tractors Seized

ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान में तीन ट्रैक्टर जब्त

हुलासगंज, निज संवाददाता। ज़ब्त नहीं हो सका। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कारोबारियों ने ट्रैक्टर को जानबूझकर गहरे गढ़े में फंसा दिया और फिर टायरों से हवा निकाल दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 2 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान में तीन ट्रैक्टर जब्त

हुलासगंज, निज संवाददाता। एसडीपीओ संजीव कुमार एवं खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में अवैध बालू उत्खनन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाये गये संयुक्त अभियान में तीन ट्रैक्टर को हुलास गंज तेईस माईल चौराहे पर जब्त किया गया। वहीं हुलास गंज थाना अंतर्गत निर्माणी मठ के पास तीन ट्रैक्टर जो अवैध बालू उत्खनन में लगा था, ज़ब्त नहीं हो सका। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कारोबारियों ने ट्रैक्टर को जानबूझकर गहरे गढ़े में फंसा दिया और फिर टायरों से हवा निकाल दिया। जिसे काफी मशक्कत के बावजूद भी नहीं निकाला जा सका। चलाये गये इस छापेमारी अभियान में हुलास गंज पुलिस के साथ साथ बड़ी संख्या में जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को भी शामिल किया गया था।ओवरलोडेड तीनों ट्रैक्टरों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें