Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIllegal Sand Mining Continues Unabated in Hulasganj Despite Government Claims

हुलासगंज में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध उत्खनन

हुलासगंज में अवैध बालू उत्खनन का धंधा जारी है, जबकि सरकार ने रोकने का दावा किया है। यहां दिन-रात बालू का उत्खनन हो रहा है, और कारोबारी इसे स्थानीय और दूरदराज के क्षेत्रों में बेच रहे हैं। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 16 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
हुलासगंज में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध उत्खनन

हुलासगंज, निज संवाददाता। सरकार द्वारा भले ही अवैध रूप से बालू के उत्खनन पर लगाम लगाने का दावा किया जाता रहा हो लेकिन हुलासगंज थाना क्षेत्र में अनेकों जगहों पर यह धंधा बदस्तूर जारी है। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से रात की बात तो दूर दिन के उजाले में भी उत्खनन जारी है। बालू कारोबारी न केवल स्थानीय स्तर पर बेच रहे हैं बल्कि हाईवा एवं ट्रकों से दूसरे जगहों पर भी बेच कर मोटी कमाई कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस धंधे में सुनियोजित तरीके से मजबूत नेटवर्क के माध्यम से खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस पर नजर रखते हैं। पुलिस की हर हरकत पर पैनी नजर रखी जाती है। हुलासगंज थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के घाटों में अब बालू का पूर्णतया अभाव है। जिसके कारण सरकारी स्तर पर बालू उत्खनन के लिए निविदा भी नहीं निकाली जा सकी हो। अब कारोबारियों की नजर मृत मुहाने नदी पर टिकी है तथा धड़ल्ले से उत्खनन जारी है। मुहाने नदी में धवलबीघा, कंदौल, सुल्तानपुर, त्रिलोकी बिघा एवं कोकरसा पंचायत के नारायणपुर के पास अवैध घाट से बालू का उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। इस मामले में भगवानपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नारायणपुर में तो बेफिक्र होकर कारोबारी दिन में ट्रक पर बालू लोड कर बेच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें