Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsHulasganj Fights Filaria Successful MDA Campaign Progress

हुलासगंज में 35,238 लोगों को खिलायी गयी सेवन की दवा

हुलासगंज, निज संवाददाता।अभियान के तहत हुलासगंज प्रखंड में 50 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। ये टीम घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की रोकथाम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 19 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
हुलासगंज में 35,238 लोगों को खिलायी गयी सेवन की दवा

हुलासगंज, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर प्रकाश की अध्यक्षता में संध्याकालीन समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अभियान की प्रगति पर चर्चा हुई। अभियान के तहत हुलासगंज प्रखंड में 50 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। ये टीम घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए दवा खिला रही हैं। अब तक अभियान के नौ कार्य दिवस पूरे हो चुके हैं, जिसमें 35,238 लोगों को दवा दी जा चुकी है। हुलासगंज प्रखंड में कुल 99,000 लोगों को 14 दिनों के भीतर दवा सेवन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि लोग जागरूक होकर इस दवा का सेवन करें और फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव सुनिश्चित करें। फोटो- 19 फरवरी जेहाना- 16 कैप्शन- हुलासगंज में फाइलेरिया की दवा खाती महिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें