अतिक्रमण कर बनाए गए 11 मकानों को प्रशासन ने तोड़ा
हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सदर अंचल की सीओ ने की कार्रवाई, शहर के ऊंटा- मखदुमपुर मौजा से हटाया गया अवैध कब्जा

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सदर अंचल की सीओ ने की कार्रवाई गैरमजरूआ आम जमीन पर बनाए गए थे मकान, पूर्व में दी गई थी दो बार नोटिस शहर के ऊंटा- मखदुमपुर मौजा से हटाया गया अवैध कब्जा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के ऊंटा- मखदुमपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त मौजा की गैरमजरूआ आम जमीन पर अवैध ढंग से बनाये गए 11 मकानों को अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में कामगारों ने तोड़ा। इस कार्रबाई का नेतृत्व सदर अंचल की सीओ स्नेहा सत्यम कर रही थीं। खबर के अनुसार उक्त मौजा में अवैध ढंग से सरकारी जमीन पर मकानों का निर्माण किया गया था जिसे अन्य लोगों को परेशानी हो रही थी। एक व्यक्ति ने पटना हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। सुनबाई के बाद हाई कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था। इस आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश पर 11 वैसे घरों को मजदूरों के माध्यम से तोड़ा गया जो नाजायज ढंग से बनाये गए थे। अंचल अधिकारी ने बताया है कि पूर्व में दो बार नोटिस भी दी गई थी। इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। यह काफी पुराना मामला था। संकरी गली रहने की वजह से वहां जेसीबी या उपकरण नहीं ले जाया जा सका। वहां अधिकारी के साथ कामगारों की टीम गई और एक-एक करके सभी 11 मकानों को ध्वस्त किया गया। फोटो- 25 अप्रैल जेहाना- 25 कैप्शन- ऊटा मदारपुर में मजदूर के द्वारा हटाया गया अतिक्रमण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।