Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsHigh Court Orders Demolition of Illegal Houses on Government Land in Jehanabad

अतिक्रमण कर बनाए गए 11 मकानों को प्रशासन ने तोड़ा

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सदर अंचल की सीओ ने की कार्रवाई, शहर के ऊंटा- मखदुमपुर मौजा से हटाया गया अवैध कब्जा

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 25 April 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण कर बनाए गए 11 मकानों को प्रशासन ने तोड़ा

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सदर अंचल की सीओ ने की कार्रवाई गैरमजरूआ आम जमीन पर बनाए गए थे मकान, पूर्व में दी गई थी दो बार नोटिस शहर के ऊंटा- मखदुमपुर मौजा से हटाया गया अवैध कब्जा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के ऊंटा- मखदुमपुर मौजा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त मौजा की गैरमजरूआ आम जमीन पर अवैध ढंग से बनाये गए 11 मकानों को अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में कामगारों ने तोड़ा। इस कार्रबाई का नेतृत्व सदर अंचल की सीओ स्नेहा सत्यम कर रही थीं। खबर के अनुसार उक्त मौजा में अवैध ढंग से सरकारी जमीन पर मकानों का निर्माण किया गया था जिसे अन्य लोगों को परेशानी हो रही थी। एक व्यक्ति ने पटना हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। सुनबाई के बाद हाई कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था। इस आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश पर 11 वैसे घरों को मजदूरों के माध्यम से तोड़ा गया जो नाजायज ढंग से बनाये गए थे। अंचल अधिकारी ने बताया है कि पूर्व में दो बार नोटिस भी दी गई थी। इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। यह काफी पुराना मामला था। संकरी गली रहने की वजह से वहां जेसीबी या उपकरण नहीं ले जाया जा सका। वहां अधिकारी के साथ कामगारों की टीम गई और एक-एक करके सभी 11 मकानों को ध्वस्त किया गया। फोटो- 25 अप्रैल जेहाना- 25 कैप्शन- ऊटा मदारपुर में मजदूर के द्वारा हटाया गया अतिक्रमण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें