Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGrand TLM Fair Held Five Teachers Honored for Excellence in Presentations

शिक्षकों को सीखने और शिक्षण कौशल में सुधार करने का मिलता है अवसर

टीएलएम मेले का भव्य आयोजन, श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पांच शिक्षकों को किया गया सम्मानित, इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र मोची ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मेले में प्रखंड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 5 Feb 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों को सीखने और शिक्षण कौशल में सुधार करने का मिलता है अवसर

टीएलएम मेले का भव्य आयोजन, श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पांच शिक्षकों को किया गया सम्मानित हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र मोची ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मेले में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 45 शिक्षक एवं शिक्षाविद प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इस मौके प्रर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि टीएलएम मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा नवाचार को प्रोत्साहित करना, शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों के लिए शिक्षण प्रक्रिया को रोचक एवं प्रभावशाली बनाना था। इस कार्यक्रम से शिक्षकों को एक-दूसरे से सीखने और अपने शिक्षण कौशल में सुधार करने का अवसर मिला। इस आयोजन ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच नवाचार और गुणवत्ता शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के उत्कृष्ट प्रदर्शन किए गए, जिनमें से पांच सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन किया गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में मध्य विद्यालय नरमा के शिक्षक शिवांगी कुमार, मध्य विद्यालय कंदौल की शिक्षिका बंदना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय खौना की सरिता कुमारी, मध्य विद्यालय की बौरी की संध्या कुमारी, मध्य विद्यालय बलीपुर की आइशा सिद्दीकी शामिल हैं। निर्णायक मंडली में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अतिरिक्त अमित कुमार, मध्य विद्यालय हुलासगंज के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, जारू के प्रधानाध्यापक रवि शंकर कुमार , दादपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार शामिल थे। इनके साथ ही राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक बृजेश कुमार भी इस आयोजन में उपस्थित रहे। फोटो- 05 फरवरी जेहाना- 04 कैप्शन- हुलासगंज प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में आयोजित टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेले में शिक्षिका को सम्मानित करते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें