Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGrand Celebration of Ram Navami Planned in Mahuabagh Arwal

महुआ बाग में धूमधाम से होगा रामनवमी का त्यौहार

अरवल के महुआबाग में रामनवमी पूजा मनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। 51 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। रामनवमी पूजा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें रासलीला का आयोजन होगा। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 23 Feb 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
महुआ बाग में धूमधाम से होगा रामनवमी का त्यौहार

अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के महुआबाग में रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर महुआबाग के प्रांगण में रामनवमी कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ साथ नगर के निवासियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चैती रामनवमी को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 51 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया एवं तैयारी समिति का भी गठन किया गया। इसके अलावे एक दर्जन कमेटी उप बनाई गई है ताकि रामनवमी पूजा ऐतिहासिक बनाया जा सके। इस बार रामनवमी पूजा 30 मार्च से शुरू होगा एवं 6 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 30 मार्च से लेकर 6 मार्च तक महुआ बाग में रासलीला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए वृंदावन से कलाकार आकर रासलीला करेंगे। बैठक की अध्यक्षता रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष सुरज सिंह और संचालन सचिव राहुल कुमार ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष प्रदुमन कुमार, उपसचिव राजा सर, ज्ञानी कश्यप, कर्ण सोनी, चंदन कुमार, छोटू कुमार, अमिताभ कुमार, गौरव चौरसिया, कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं अरवल के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। 23 फरवरी, जेहाना: -16 फोटो कैप्सन- महुआबाग में रामनवमी पूजा को लेकर बैठक करते कमेटी के लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें