Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFire Safety Awareness Campaign at Validad School Protecting Lives and Property

आग लगने पर तुरंत दें दमकल विभाग को सूचना

कलेर, निज संवाददाता।विद्यालय प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अन्य सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बना रहता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने पर तुरंत दें दमकल विभाग को सूचना

कलेर, निज संवाददाता। प्लस 2 उच्च विद्यालय वलिदाद में सुरक्षित शनिवार के तहत आग से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय की नोडल शिक्षिका मोना कुमारी के निर्देशन में छात्रा कुमारी आस्था के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से आग एवं लू से बचाव के लिए छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अन्य सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बना रहता है। आग लगने की स्थिति में पानी, बालू की व्यवस्था आसपास में रखने से त्वरित रूप से आग पर काबू पाया जा सकता है। जितना जल्द हो दमकल विभाग को आग लगने की सूचना देकर कम से कम जान माल की क्षति होने से बचाया जा सकता है।खेत-खलिहान में पराली, खर-पतवार जलाने, घरों में चाइनीज या लोकल कंपनी के बिजली उपकरण लगाने से शॉर्ट सर्किट व आग लगने की संभावना बनी रहती है। शादी-विवाह के सीजन में बड़े पैमाने पर पटाखा फोड़ने के दौरान अगलगी की घटना होती है। 101 नंबर पर तत्काल अग्निशमन विभाग के दमकल को सूचना देने, फूस की रसोई में मिट्टी या गोबर के लेप चढाने, बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में पानी के स्थान पर मिट्टी-बालू डालने का सुझाव दिया। बिजली के उपकरण तार, स्विच, होल्डर प्रमाणिक कंपनी का ही लगाने की सलाह दी। बीड़ी-सिगरेट के सुलगते टुकड़े को इधर-उधर नहीं फेंकने, गैस सिलेंडर की पाइप की समय-समय पर जांच करने आदि की सलाह दी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें