आवासीय परिसर के पास पेड़ और झाड़ियों में लगी आग
अरवल, निज संवाददाता। आग की लपटे उठते देख स्थानीया लोगों के द्वारा अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी गयी। सूचना के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय परिसर के आसपास शुक्रवार को अचानक आग लग गयी जिसके कारण कई पेड़ में आग लग गयी। आग की लपटे उठते देख स्थानीया लोगों के द्वारा अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी गयी। सूचना के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास परिसर एवं अगल-बगल आग के सूचना मिलने के बाद अग्निशमन के वाहन एवं पूरी टीम के जवानों के द्वारा घंटों प्रयास के बाद आग बुझाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पेड़, सूखी लकड़ी एवं पेड़ के पास गिरे पत्ते में आग लग गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।