आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल निकाला गया मार्च
करपी, निज संवाददाता।कैंडल मार्च में शामिल सभी लोग आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोषपूर्ण नारा लगा रहे थे। कैंडल मार्च बस स्टैंड पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में पंचायत के पूर्व मुखिया नंदकिशोर गुप्ता, समाज सेवी सुरेश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद कैश मेहंदी, राजद नेता विनय सिंह तथा भारत कुशवाहा समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। कैंडल मार्च में शामिल सभी लोग आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोषपूर्ण नारा लगा रहे थे। कैंडल मार्च बस स्टैंड पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की सह पर आतंकवादी लगातार कभी भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, तो कभी निर्दोष लोगों की खून बहा रहे हैं। भारत के प्रत्येक कोने से सैलानी अपने देश के जम्मू कश्मीर में घूमने जाते हैं।ऐसे में आतंकवादियों के द्वारा उनका धर्म पूछ कर कत्लेआम करना कहीं से भी उचित नहीं है।यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। इस मामले में आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। फोटो- 26 अप्रैल अरवल- 11 कैप्शन- करपी में आयोजित कैंडिल मार्च में शामिल पंचायत प्रतिनिधि व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।