Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBJP Leaders Applaud PM s Address on Terrorism in Mann Ki Baat

भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी

करपी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में दिए गए बयान से नेताओं ने खुशी जाहिर की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 27 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी

करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंड में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के द्वारा प्रसारित मन की बात को सुनी। इसे सुनने के लिए भाजपा नेता अपने अपने टेलीविजन सेट के सामने बैठे नजर आए। प्रधानमंत्री के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में दिए गए बयान से नेताओं ने खुशी जाहिर की। नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार कायरना हरकत पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा किया गया है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। मन की बात में प्रधानमंत्री के संबोधन से ऐसा लगता है कि इस हमले का करारा जवाब भारत के द्वारा दिया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में आतंकवादी हमला करवाने के पहले पाकिस्तान को सौ बार सोचना पड़ेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश पासवान, मुकुल पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकटेश शर्मा समेत अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात की काफी सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें