Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBeware of Thieves in Banks Man Loses 29 000 to Con Artists

नोट बदलने का झांसा देकर 29 हजार रुपये की ठगी

जहानाबाद, निज संवाददाता, इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के धनगामा गांव निवासी खलीलुर रहमान ने नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 20 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
नोट बदलने का झांसा देकर 29 हजार रुपये की ठगी

जहानाबाद, निज संवाददाता बैंक में अगर आप रुपया जमा करने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाए ग्राहक के भेष में सक्रिय उचक्का गिरोह कही आपको भी शिकार बना न ले। गुरुवार को छोटा नोट के बदले बड़ा नोट देने के बहाने बैंक परिसर में पैसा जमा करने गए एक व्यक्ति को उचक्कों ने अपना निशाना बनाया और₹29 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के धनगामा गांव निवासी खलीलुर रहमान ने नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 20 जनवरी को मैं बैंक ऑफ़ इंडिया में पैसा जमा करने गए थे मेरे पास₹30 हजार रुपया था। इस दौरान दो अनजान व्यक्ति बैंक में फॉर्म भरने के बहाने आया और हमसे बातचीत किया और बोला कि मेरे पास 30000 का 100 का नोट है जो आप रख लीजिए और आपके पास₹500 का नोट है वह मेरे को दे दीजिए। इस क्रम में उक्त व्यक्ति जालसाज के चक्कर में आ गए और अपने पास₹500 के नोट₹30000 रुपये दे दिया। इस क्रम में₹100 का नोट जो ठगो ने ग्राहक को दी थी जब गिनती किया तो पता चला कि वह मात्र 1000 ही हैं। इसके बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि वह ठग गिरोह का शिकार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें