अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण दुकानों में रही भीड़
मखदुमपुर, निज संवाददाता। आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि क्योंकि इन दोनों लगन चल रहा है, इसलिए कुछ बिक्री हो रही है। पहले शादियों में औसतन तीस से 40 ग्राम तक सोने की आभूषण की खरीदारी होती थी।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजार के आभूषण दुकानों में भीड देखी गई। हालांकि इस वर्ष सोने की कीमत बढ़ने से बिक्री पर असर देखा गया। आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि क्योंकि इन दोनों लगन चल रहा है, इसलिए कुछ बिक्री हो रही है। पहले शादियों में औसतन तीस से 40 ग्राम तक सोने की आभूषण की खरीदारी होती थी। आज के समय में मुश्किल से 10 -15 ग्राम की खरीदारी हो रही है। बहुत से शादियों में रस्म पूरा करने के लिए नथिया, ढोलना, मंगलसूत्र की खरीदारी की जा रही है। आभूषण दुकान में पहुंचे बसंत शर्मा ने बताया कि पहले शादियों में बजट का एक बड़ा भाग आभूषण खरीदने में खर्च होता था।
लेकिन वर्तमान समय में सोना एक लाख रुपए 10 ग्राम का हो गया है। उस स्थिति में आभूषण खरीदना सभी लोगों के बस की बात नहीं है। औसत मध्यम वर्ग की शादी में 10- 12 लाख का बजट होता है। उस बजट में अधिक आभूषण खरीदना मुश्किल हो गया है। आभूषण खरीदने पहुंची एक महिला संगीता कुमारी ने बताया कि मेरे घर में शादी है, इसलिए आभूषण खरीदने पहुंची हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।