Hindi Newsबिहार न्यूज़husband kiled wife after she cut big potato for sabji

पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला; बिहार में खौफनाक कांड

सूचना पर डीएसपी निशिकांत भारती, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी हत्या में प्रयुक्त कुदाल, साड़ी, पेटीकोट व घटनास्थल से खून के सैंपल एकत्रित किये। आरोपी रतिलाल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बिसफी, मधुबनीSun, 27 April 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला; बिहार में खौफनाक कांड

बिहार में एक महिला की हत्या उसके पति ने महज इसलिए कर दी क्योंकि उसने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया था। हैरान कर देने वाली वारदात मधुबनी जिले की है। मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में सनकी पति ने मामूली विवाद में कुदाल से पत्नी सोनी देवी (25 वर्ष) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सब्जी बनाने के दौरान पत्नी ने छोटा आलू के बदले बड़ा आलू को काट दिया। इससे नाराज पति ने कुदाली से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

पतौना थाना प्रभारी राजकिशोर पंडित ने बताया कि आरोपी पति रतिलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका सोनी देवी का शव उसके घर से दो सौ मीटर पूरब से बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि शव जलाने की नीयत से फुलबाड़ी के निकट शव रखा गया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक बोरी चीनी भी बरामद की है। सोनी की शादी चार साल पूर्व हुई थी। उसे छह माह का एक पुत्र भी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के स्कूल में पेड़ की डाल टूटी, दबकर छात्र की मौत; टीचर पर लगे संगीन इल्जाम
ये भी पढ़ें:बिहार में 3 बच्चों की मां ने लड़की से कर ली समलैंगिक शादी, पति के साथ पकड़ाई

डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि पारिवारिक विवाद में हत्या हुई है। शव जलाने की प्रक्रिया में जिन लोगों ने सहयोग किया है, उन्हें चिन्हित कर कारवाई की जायगी। एफएसएल टीम से भी जांच करायी गयी है।

एसएफएल टीम ने की घटनास्थल की जांच

सूचना पर डीएसपी निशिकांत भारती, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी हत्या में प्रयुक्त कुदाल, साड़ी, पेटीकोट व घटनास्थल से खून के सैंपल एकत्रित किये। आरोपी रतिलाल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घटना के बाद सोनी के पुत्र को एक घर में छुपाकर रखा था। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। बच्चे को पतौना थाने में रखा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में टीचरों को वेतन के लिए अभी करना होगा इंतजार, विभाग ने बताई वजह
ये भी पढ़ें:बिहार में बदलेगा मौसम, पटना में बारिश; इन सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:बिहार में विलुप्त होने के कगार पर ऊंट, घोड़े और गदहे भी कम हो गए
अगला लेखऐप पर पढ़ें