Hindi Newsबिहार न्यूज़Harsh firing in Bihar Gaya brother of bride died of gun shot mourning in wedding

बहन का तिलक चढ़ाने गए भाई की मौत, हर्ष फायरिंग से शादी का माहौल मातम में बदला

खड़गपुरा निवासी रणजीत पासवान के पुत्र का तिलक समारोह चल रहा था। लड़की पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी क्रम में लड़के पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग की चपेट में आने से लड़की के ममेरे भाई की मौत हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on
बहन का तिलक चढ़ाने गए भाई की मौत, हर्ष फायरिंग से शादी का माहौल मातम में बदला

बिहार में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला राज्य के गया जिले का है जहां हर्ष फायरिंग ने शादी के माहौल को मातम में बदल दिया। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी बहन का तिलक चढ़ाने गया था। घटना गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के खड़गपुरा गांव का है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गोली चलाने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुन्दन कुमार के रूप में हुई है जो पूर्व प्रमुख अनिल पासवान का बेटा था और अरवल जिले के कुर्था थाना इलाके के जगदीशपुर का रहने वाला था। अनिल पासवान कुर्था प्रखंड के पूर्व प्रमुख हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। तिलक समारोह में लड़की के भाई की मौत की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में बारात की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 गोलियां लगने से युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक खड़गपुरा निवासी रणजीत पासवान के पुत्र का तिलक समारोह चल रहा था। लड़की पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी क्रम में लड़के पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग की चपेट में आने से लड़की के ममेरे भाई कुर्था थानाक्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम निवासी पूर्व प्रमुख अनिल पासवान के 25 वर्षीय कुंदन कुमार आ गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

कुंदन को खून से लथपथ हालत में अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गया रेफर कर दिया। अस्पताल जाने के क्रम में ही कुंदन की मौत हो गई। कुंदन की मौत की खबर सुनते ही तिलक का विधान सम्पन्न नहीं किया गया। हर्ष फायरिंग में घटित घटना की सूचना पर टिकारी थाना की पुलिस ने जांच शुरू की है। मृतक के पिता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फायरिंग करने वाले कि पहचान में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मगध मेडिकल भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें