Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsVaishali DM Yashpal Meena to be Honored for Swift Compensation Payment After Road Accidents

मुआवजा भुगतान के उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम होंगे सम्मानित

हाजीपुर के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 17 फरवरी 2025 को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 16 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
मुआवजा भुगतान के उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम होंगे सम्मानित

हाजीपुर। निज संवाददाता सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान में पूरे राज्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सम्मानित किया जाएगा। सरकार द्वारा पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 17 फरवरी 2025 को यह सम्मान मिलेगा। दिनांक 22 नवंबर, 2022 को जिले के महनार रोड के चांदपुरा ओपी अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटना, जिसमें आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिला पदाधिकारी के त्वरित पहल से मृतक के आश्रितों को मुआवजे का भुगतान रिकॉर्ड 12 घंटे के अंदर कर दिया गया था। इसी तरह दिनांक 29 जुलाई, 2024 को वैशाली थाना अंतर्गत हुए ट्रक एवं ऑटो के बीच हुई दुर्घटना में सभी पांच मृतकों के आश्रितों को भुगतान के लिए मोटरयान सड़क दुर्घटना न्यायाधिकरण, प्रमंडल मुजफ्फरपुर में 24 घंटे के रिकार्ड समय में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आवेदन कराया गया। हिट एंड रन मामले में 1 अप्रैल 2022 से अब तक प्राप्त 225 आवेदन पत्र जनरल इंश्योरेंस कंपनी को भेजा गया, जिनमें 87 लाभुकों को 2 लाख प्रति लाभुक की दर से कुल एक करोड़ 74 लाख रुपए सीधे उनके बैंक खाते में उपलब्ध हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें