Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRural Residents Demand Road Construction in Rajapakar Addressing Connectivity Issues

सड़क निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री को ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड की राजापाकर उत्तरी पंचायत के‌ सैंकड़ों ग्रामीणों की सड़क के निर्माण हेतु एक बैठक हुई। जिसमें वार्ड संख्या 8,11,12,14 एवं 16 की जनता ने भाग लिया। प्रखंड की राजापाकर उत्तरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 25 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री को ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड की राजापाकर उत्तरी पंचायत के‌ सैंकड़ों ग्रामीणों की सड़क के निर्माण हेतु एक बैठक हुई। जिसमें वार्ड संख्या 8,11,12,14 एवं 16 की जनता ने भाग लिया। बैठक में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को आवेदन सौंपा। सड़कों का निर्माण नहीं होने से अधिकांश दलित महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के आवागमन हेतु मुख्य सड़क के लिए संपर्क पथ निर्माण के लिए अनुरोध पत्र सौंपा गया। पत्र में कहा गया कि हाई स्कूल राजापाकर होकर वर्षों से जाने वाली रास्तों को बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हाई स्कूल के चाहरदीवारी‌ का निर्माण कर मुख्य द्वार को छोड़कर अन्य मार्गों को बंद कर दिया गया। जिससे दलित महादलित व अल्पसंख्यक ग्रामीणों के समक्ष आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई है। लोगों का कहना कि किसी बीमार व्यक्ति को ले जाने के लिए आखिर वे किस रास्ते से जाएं। खासकर प्रसव हेतु महिलाओं के समक्ष विकट स्थिति पैदा हो गई है। आवेदन में वार्ड नंबर 8 में चंदू ठाकुर के घर से उच्च विद्यालय राजापाकर के पीछे होते हुए दक्षिण की ओर वार्ड नंबर 16 अंतर्गत मुख्य सड़क कब्रिस्तान तक जो लगभग एक किलोमीटर की दूरी है,सबसे पहले निर्माण की जाए। इसके अलावा 15 अन्य सड़कों के निर्माण की मांग की गई है। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी संतोष कुमार एवं संचालन पूर्व शिक्षक व समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें