Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsProtests Erupt in Hajipur Over Shooting of Wholesale Dealer Gopal Krishna

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

हाजीपुर। नगर संवाददाता अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले दुकानदारों ने किया प्रदर्शनअपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले दुकानदारों ने किया प्रदर्शनअपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 25 Feb 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

हाजीपुर। नगर संवाददाता तेल एवं डालडा के होलसेल विक्रेता गोपाल कृष्ण को गोली मारने के विरोध में सोमवार को गुदरी बाजार के थोक एवं खुदरा किराना विक्रेता दुकानदारों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने गुदरी स्थित गणेश मंदिर के पास ठेला, बांस और रस्सी से घेर कर रोड को जाम किया। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग की है। वही जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग कर रहे दुकानदारों को थानाध्यक्ष ने समझा कर रोड जाम को समाप्त करवाया। मालूम हो कि रविवार की रात गुदरी बाजार से गोपाल कृष्ण अपने कर्मी अजय कुमार के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज के पास निषाद गली में गोली मारकर मौके से फरार हो गया था। गोली से घायल होलसेल विक्रेता को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गोली मारने के विरोध में सोमवार को गुदरी बाजार स्थित होलसेल विक्रेता एवं किराना दुकानदारों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। हाजीपुर-16- आक्रोशित थोक एवं खुदरा दुकानदार को समझाते नगर थानाध्यक्ष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें