Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Seize 734 Liters of Spirit Arrest Two Smugglers Ahead of Holi Festival

734 लीटर स्प्रीट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर। नगर संवाददाता होली पर्व को देखते हुए मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। होली पर्व को देखते हुए मद्य निषेध एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 25 Feb 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
734 लीटर स्प्रीट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर। नगर संवाददाता होली पर्व को देखते हुए मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के बिठौली के पास मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक डाला टेंपो पर लोड 21 गैलन से 734 लीटर स्प्रिट के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर पटना सिटी स्थित कटमली चक निवासी रणजीत चौधरी के पुत्र राजा कुमार एवं संजय शाह के पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर शराब तस्कर गाड़ी से शराब ले जा रहे है। उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया। टीम में हाजीपुर उत्पाद थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अभिनव कुमार, अरविंद कुमार, रवि कुमार एवं अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया। टीम ने बिठौली वार्ड नंबर 4 के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान टीम की नजर एक-एक टेंपो पर पड़ी जो हाजीपुर की ओर से काफी तेजी से आ रही थी। टेंपो पर ब्लू रंग का गैलन लदा देख उत्पाद पुलिस की टीम ने ओवरटेक करके गाड़ी को रोका। टेंपो तलाशी के क्रम में 21 गैलन में 734 लीटर स्पीट बरामद किया गया। प्राथमिक दर्ज कर दोनों गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की तैयारी में उत्पाद पुलिस लगी है। मालूम हो कि विशेष टीम गठन कर नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर के पास बीते 19 फरवरी को कबाड़ी दुकान से मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि होली को देखते हुए पूरे जिले में विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सोमवार की शाम करीब 5 बजे भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली वार्ड नंबर 4 के पास से एक टेंपो पर लोड 734 लीटर स्प्रिट पकड़ा गया है। बरामद 734 लीटर स्प्रिट से अवैध शराब कारोबारी करीब 4 हजार लीटर विदेशी शराब को तैयार कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें