Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsNorth Bihar Power Distribution Company Launches Crackdown on Electricity Theft

बिजली चोरी में दो जगहों पर 2.34 लाख जुर्माना

हाजीपुर में, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली चोरी के खिलाफ एक सघन जांच अभियान शुरू किया। टीम ने दिग्घी कला पूर्वी क्षेत्र में कई कनेक्शनों की जांच की। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 19 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी में दो जगहों पर 2.34 लाख जुर्माना

हाजीपुर । एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ सघन कनेक्शन जांच अभियान जारी। सघन कनेक्शन जांच के लिए टीम का गठन किया गया। सहायक विद्युत अभियंता ई. नेहा चौधरी के नेतृत्व में विभाग के रमेश मिश्र, राजबल्लव, राहुल एवं दिनेश कुमार को शामिल किया गया। कनीय विद्युत अभियंता ई. अनिल कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम दिग्घी कला पूर्वी घुड़दौड़ पोखर के आसपास में अनेक कनेक्शनों की जांच की गई। जांच के दौरान सूर्यदेव सिंह के आवासीय परिसर में पहुंचा तो पाया कि आवासीय परिसर में मीटर से पूर्व सर्विस लाइन में कटकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। इन पर राजस्व क्षतिपूर्ति के लिए 01 लाख 46 हजार 282 रुपए का जुर्माना किया गया है। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि दिग्घी कला पूर्वी के रंजीत राय के आवासीय परिसर में पहुंचा तो पाया कि इनके द्वारा मीटर लाइन के पूर्व सर्विस लाइन में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। इन पर राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए 01 लाख 08 हजार 41 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की राशि वसूली के लिए कनीय अभियंता ई. अनिल कुमार के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें