Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMulti-Level Parking Near Patna Sahib Gurudwara to Enhance Visitor Experience

कंगनघाट के पास बनेगा 99 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग

दुनिया भर से आने वाले हरिमंदिर साहबजी के दर्शनाथियों को वाहन पार्किंग की मिलेगी बड़ी सुविधा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 22 Jan 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
कंगनघाट के पास बनेगा 99 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग

हाजीपुर। निज संवाददाता पटना साहिब अवस्थित तख्त हरिमंदिर साहबजी, कंगनघाट के पास जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण के लिए 99.26 करोड रुपए का योजना एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। मल्टी लेवल पार्किंग में एक साथ सैकड़ों कार को पार्क करने की व्यवस्था होगी। डीएम अधिकारियों संग पहुंचे कंगनघाट पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार मल्टीलेवल पार्किंग के लिए चयनित स्थल का बुधवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने निरीक्षण किया। वहां पार्किंग निर्माण संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर गहन अध्ययन किया। बहुत जल्द ही स्थल निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा। दुनिया भर के श्रद्धालु व सिख मत्था टेकने आते हैं गुरुद्धारा, मिलेगी बड़ी सुविधा पटना सिटी स्थित हरिमंदिर साहबजी गुरुद्वारा में हर साल प्रकाश उत्सव पर दुनिया भर के श्रद्धालु व सिख समुदाय के लोग मत्था टेकने पहुंचते हैं। इसके अलावा हर दिन गुरुद्धारा में श्रद्धालुओं का आना जारी रहता है। यहां श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या जैसी स्थिति रहती है। इस मल्टी लेवल पार्क के बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में काफी सुविधा मिलेगा। माना जा रहा है कि कई मंजिला सुज्जित व आरामदाय पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। राज्य सरकार और पर्यटन विभाग इस कार्य में जुट गया है। चयनित भूमि रिपोर्ट व नक्शा आदि विभाग को भेजने की प्रक्रिया शुरू चयनित स्थल से संबंधित भूमि का प्रकार, नजरी नक्शा, भूमि का स्वामित्व एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित रिपोर्ट पर्यटन विभाग को उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, एसडीम,हाजीपुर सदर और राघोपुर के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें