Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMahashivratri Preparations in Mahua Festivities Ram Katha and Weather Challenges

मातृ पितृ दिवस पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के पखाड़े पांव

महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर मातृ पितृ दिवस पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के पखाड़े पांवमातृ पितृ दिवस पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के पखाड़े पांवमातृ पितृ दिवस पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 14 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
मातृ पितृ दिवस पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के पखाड़े पांव

महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर महुआ। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात निकालने की तैयारी यहां जोरों पर चल रही है। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। शिव भक्त पहले से ही महाशिवरात्रि को यादगार बनाने में जुट गए हैं। शुक्रवार को कमेटी के सदस्य शिव बारात को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे थे। महुआ कालीघाट स्थित अभय नाथ शिवालय से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी, जो महुआ नगर का भ्रमण करेगा। उधर बाबा बटेश्वर नाथ धंधुआ, द्रव्येश्वर नाथ डभैच, मनोकामना सिद्ध मंदिर असकरणपुर सहित विभिन्न जगह पर मेला की तैयारी चल रही है। पछुआ हवा से गायब हो रही भूमि से नमी महुआ। तेज पछुआ हवा चलने से भूमि से नमी गायब हो रही है। खासकर रबी उत्पादक किसानों को परेशानी आ रही है। उन्हें फसल में सिंचाई करना पड़ रहा है। शुक्रवार को किसानों ने बताया कि पछुआ हवा चलने से भूमि से नमी गायब हो रही है और दराड़ें पड़ जा रही है। इससे फसल में लगातार पानी देना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि पछुआ हवा के कारण फसल में दाने कमजोर पड़ जाएंगे। राम कथा सुनने को उमड़ी भीड़ महुआ। स्थानीय पुराना बाजार स्थित महावीर मंदिर पर शुक्रवार को राम कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महिला श्रद्धालुओं की तो काफी भीड़ रही। लोजपा नेता संजय सिंह भी पहुंचे और माथा टेका। यहां पार्श्व गायक गौतम द्वारा अपने संगीत से लोगों को झुमा दिया जा रहा है। तबला पर पिंटू बाबा, बैंजो पर शंकर और पैड पर राहुल का बेहतरीन संगत हो रहा है। गीत संगीत के साथ राम कथा में श्रद्धालु झूम उठते हैं। संत शिरोमणि रैदास को श्रद्धा से किया याद महुआ। संत शिरोमणि रैदास को महुआ के विभिन्न जगहों पर श्रद्धा से याद किया गया। लोगों ने उनका पूजन कर आरती उतारी। यहां मिर्जानगर रविदास टोला में शुक्रवार को पूर्व पार्षद राधा देवी के नेतृत्व में रविदास को याद किया गया। कुशहर में सविता कुमारी उमेश राम, सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, बिस्कूरबा में अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि ने उनका पूजन किया। पछुआ हवा में धूल उड़ने से बाइक चालक परेशान महुआ। तेज पछुआ में धूल उड़ने के कारण बाइक सवार को दिक्कते आ रही है। इस बीच वे दुर्घटनाग्रस्त भी हो जा रहे हैं। शुक्रवार को झोंको के बीच चल रही पछुआ हवा में धूल उड़ने से बाइक सवार से लेकर अन्य राहगीरों को परेशानी आई। वहीं आंख में धूल पड़ने के कारण बाइक अनियंत्रित होने होने से बेलकुंडा में सवार घायल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें