Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsInauguration of Scout Guide Training Camp in Vaishali - Empowering Youth

स्काउट गाइड प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाता है : ऋतुराज

हाजीपुर में भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली इकाई द्वारा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और स्काउटिंग गाइडिंग के मूल सिद्धांत सीखे। शिविर का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 25 Feb 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
स्काउट गाइड प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाता है : ऋतुराज

हाजीपुर। संवाद सूत्र भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली इकाई की ओर से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर पटेरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चांदसराय एवं उच्च विद्यालय करताहां में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में स्काउटिंग गाइडिंग के मूल सिद्धांत को स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि उनमें जिम्मेदारी और कर्तव्यपरायणता की भावना भी विकसित करता है। शिविर का उद्देश्य युवाओं को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाना है, ताकि वे भविष्य में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। गाइड प्रशिक्षिका निशि चंद्रवंशी ने स्काउट गाइड की भूमिका और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह युवा पीढ़ी में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। स्काउट मास्टर निरंजन कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड केवल एक संगठन नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होती है। सभी प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। स्काउट गाइड से जुड़े छात्र-छात्रा प्रशिक्षण के बाद अनुशासन पूर्ण नागरिक बनकर अपने समाज में बेहतर करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें