Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHistoric Launch of NCC Unit at Goroul High School After Three Years of Efforts

2 उच्च विद्यालय गोरौल में स्थापित हुआ एनसीसी यूनिट

गुरुवार का दिन उच्च विद्यालय गोरौल के लिए ऐतिहासिक रहा। लगभग तीन वर्षों के प्रयासों के बाद, स्कूल में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का शुभारंभ हुआ। प्रधानाध्यापक रबिन्द्र कुमार और डॉ. राजीव नयन झा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 25 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
 2 उच्च विद्यालय गोरौल में स्थापित हुआ एनसीसी यूनिट

हाजीपुर । संवाद सूत्र गुरुवार का दिन 2 उच्च विद्यालय गोरौल के लिए ऐतिहासिक रहा। लगभग तीन वर्षो के लगातार प्रयास के बाद स्कूल में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का शुभारंभ किया गया। प्रधानाध्यापक रबिन्द्र कुमार ने ट्रूप का शुभारंभ करते हुए शिक्षक डॉ राजीव नयन झा के प्रयास की सराहना की। कहा कि डर झा के अथक प्रयास से एनसीसी ट्रूप उच्च विद्यालय गोरौल को मिला है। इस सराहनीय कार्य के लिए मैं शुभकामना व्यक्त करता हु। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा की आज का दिन गोरौल के लिए ऐतिहासिक रहा। एक नया अध्याय विद्यालय में जोड़ा गया है। जिससे आने वाले समय में विद्यालय के छात्र एवं छात्रा का भविष्य उज्जवल रहेगा। डॉ झा को सीटीओ (केयर टेकर ऑफिसर) न्युक्त किये जाने पर 32 बी बटालियन पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को बधाई दी। एससीसी यूनिट की स्थापना में शिक्षक डॉ. राजीव नयन झा का बहुआयमी प्रयास रहा है। इस संबंध में डॉ झा ने बताया कि ज़ब मैं इस प्रस्ताव को लेकर गया तब तत्कालीन प्रधानाध्यापक मो. जावेद अयूब हुसैनी के द्वारा प्रबंधसमिति से स्वीकृत कराकर डॉ झा के देख रेख में एनसीसी के लिए पत्राचार करने की जवाबदेही दी गईं। उस समय एनसीसी-32बी के सीओ मनमोहन ठाकुर ने उच्च विद्यालय गोरौल को चयन सूचि में डाला। उस समय से प्रक्रिया शुरू हुई। वर्तमान सीओ कमल किशोर मिश्रा ने विद्यालय को ट्रूप संख्या ( 256/32) दिया गया, जिससे यह विद्यालय एनसीसी : 32 बी में नमित हो सका। मौके पर छात्र-छात्रा और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी। हाजीपुर - 08 - एनसीसी यूनिट शुभारंभ के मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं और शिक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें