आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में कई लोग जख्मी
गोरौल के हुसेना गांव में आपसी विवाद के चलते एक ही परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। विवाद तब शुरू हुआ जब अंशु आनन्द ने बकाया राशि लौटाने में देरी की। गुस्साए लोगों ने पिस्टल के बट से हमला किया और बचाने...

गोरौल, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के हुसेना गांव में आपसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के कई लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में गांव के ही अंशु आनन्द द्वारा थाने में दर्ज कराई गयी। प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अपने घर पर काम कर रहा था कि गांव के ही कुछ लोग आ धमके और बोला कि हमारा बकाया राशि वापस करो। जब उसके द्वारा कहा गया कि कुछ दिन बाद वापस कर दूंगा तो सभी भड़क गए और गाली देते हुए पिस्टल के बट से सिर पर मार कर जख्मी कर दिया। बचाने आये उसके परिजन को भी धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। सभी जख्मी का इलाज पीएचसी गोरौल में कराया गया। इस मामले में आयुष कुमार सहित दो को अभियुक्त बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।