Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsCandle March in Pahalgam to Honor Victims of Terror Attack

आतंकी हमले के मृतकों के श्रद्धांजलि में निकाला कैंडल मार्च

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शुक्रवार को आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च गोविंदपुर से शुरू होकर कुशहर चौक तक गया, जहां पाकिस्तान विरोधी नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 26 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के मृतकों के श्रद्धांजलि में निकाला कैंडल मार्च

महुआ,एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला में मारे गए मृतकों के आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को यहां कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च प्रसिद्ध देवी स्थल गोविंदपुर से निकलकर कुशहर चौक पहुंचा। जहां पर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए। काफी संख्या में लोगों की टोली शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध देवी स्थल गोविंदपुर पहुंचकर कैंडल मार्च में शामिल हुए। देवी स्थल पर लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और 2 मिनट का मौन रखा। उसके बाद लोग हाथ में कैंडल लेकर कदम चौक, सिंघाड़ा स्कूल, मुकुंदपुर होते हुए 4 किलोमीटर दूर कुशहर चौक पहुंचे। यहां पर पुनः शोकसभा की गई। यहां पर सभा हुई जिसमें आतंक मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। कैंडल मार्च में संजीव पटेल, रमैया सिंह, मनीष यादव, धर्मेंद्र सिंह धीरू, आलोक, मनोज, पवन आदि सैकड़ों लोग शामिल थे। महुआ-04-महुआ के गोविंदपुर में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि देते लोग। पत्रकार के निधन पर महुआ में शोक सभा का आयोजन महुआ। लालगंज में एक अखबार के पत्रकार सुरेश चौबे के निधन पर शुक्रवार को यहां महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई। क्लब के अध्यक्ष मोहन कुमार सुधांशु के नेतृत्व में रमेश प्रसाद सिंह, संजय झा, नागेंद्र कुमार राय, ब्रजेश, नवनीत कुमार, मजहर हसन, प्रिंस कुमार, रवि शंकर, संतोष कुमार, सन्नी सहित अन्य लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महुआ में आज 3 घंटे बाधित रहेगी बिजली महुआ। पावर सबस्टेशन महुआ में 5 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण शनिवार को 3 घंटे बिजली बाधित रहेगी। शुक्रवार को जानकारी देते हुए महुआ विद्युत सब स्टेशन के कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण सभी 11 केवी फीडर में बिजली बाधित रहेगी। समय से पूर्व पानी आपूर्ति और विद्युत संबंधी कार्य पूरा कर लेने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें