IPS के लिए छोड़ी थी बिहार सरकार की नौकरी; लेकिन ज्वाइनिंग से पहले आईपीएस हर्षवर्धन की चली गई जान
- कर्नाटक के हासन जिले में ज्वाइनिंग से पहले ही सड़क हादसे में जान गंवाने वाले आईपीएस हर्षवर्धन सिंह का बिहार से खास नाता है। उनके चाचा सहरसा जिले में रहते हैं, दो महीने पहले वो अपने गांव फतेहपुर पडरिय

बिहार के सहरसा जिले से तालुल्क रखने वाले आईपीएस हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई। हर्षवर्धन कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग पर ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार का टायर फटने से हादसा हो गया। जिसमें 26 साल के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की मौत गई। सहरसा के सोनवर्षा राज थानाक्षेत्र के फतेहपुर पडरिया गांव निवासी 2023 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन अपनी प्रशिक्षण पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग पर योगदान देने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।हादसा कर्नाटक के हिसाल में हुआ। हर्षवर्धन मैसूर में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कर्नाटक के हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर योगदान देने के लिए हीं जा रहे थे। लेकिन 10 किलोमीटर पहले ही कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसे में आईपीएस की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही न सिर्फ गांव में रहने वाले परिजनों बल्कि पूरे इलाके के लोग गमगीन हैं। लोगों ने कहा कि अगर दस किलोमीटर का सफर पूरा हो जाता तो शायद आज हर्षवर्धन जिंदा होता और देश की सेवा करता। आईपीएस बनने से पहले हर्षवर्धन ने दो सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।