Hindi Newsबिहार न्यूज़Guard suicide at Bihar BJP president Dilip Jaiswal residence shoots himself

बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर CRPF जवान का सुसाइड, खुद को गोली मारी

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पटना स्थित आवास पर मंगलवार को सुरक्षाकर्मी सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 April 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर CRPF जवान का सुसाइड, खुद को गोली मारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर मंगलवार को गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर दी। घटना पटना स्थित सचिवाल थाना क्षेत्र स्थित एमएलसी आवास पर हुई है। सुरक्षा गार्ड ने खुद को पिस्तौल से गोली मारी और अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। गार्ड का नाम आशुतोष मिश्रा था और वह सीआरपीएफ का जवान बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को जायसवाल के सरकारी आवास पर सीआरएपीएफ के जवान का शव एक कमरे में खून से लथपथ अवस्था में पाया गया। शव के बगल में ही जवान का लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया गया। प्रथमदृष्ट्या सुसाइड की ही आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़ें:पति की सुसाइड में पत्नी, ससुर और साले को 3-3 साल की जेल; 13 साल पहले दी थी जान

मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचे। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। हालांकि, घटना के वक्त दिलीप जायसवाल अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें