Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWoman Reports Theft of Valuables Worth 1 Lakh During Kumbh Mela Visit

महाकुंभ का स्नान करने गई महिला के घर चोरी

फुलवरिया के छतु बथुआ गांव में महाकुंभ में स्नान के लिए गई महिला निर्मला देवी के घर से एक लाख रुपए के सामान की चोरी हो गई। 27 जनवरी को वह घर का ताला लगाकर गई थी और लौटने पर ताला टूटा हुआ पाया। चोरी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 2 Feb 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ का स्नान करने गई महिला के घर चोरी

फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय थाने के छतु बथुआ गांव में महाकुंभ में स्नान करने गई एक महिला के घर में एक लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली गई। जिसकी लिखित शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। चोरी गए ससमान में सोने के जेवर व कीमती कपड़े आदि शामिल हैं। बताया गया कि उक्त गांव के कृष्णा राय अपने दो पुत्रों के साथ पंजाब के चंडीगढ़ में रहकर नौकरी करते हैं। घर पर अकेले उनकी पत्नी निर्मला देवी रहती है। 27 जनवरी को निर्मला देवी घर का ताला लगाकर महाकुंभ में स्नान करने गई थी। 31 दिसंबर शुक्रवार को जब वह घर लौटी तो,देखी की ताला टूटा हुआ है। सारे जेवर व कीमती कपड़े गायब हैं। मामले में उन्होंने अपने ही पड़ोसी के एक ही परिवार के छह लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें