Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVande Bharat Express to Operate from Patna to Gorakhpur via Thave Soon

छपरा-थावे होकर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने दी मंजूरी

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के सांसदों की डिविजनल कमेटी बैठक में लिया गया निर्णय भी उठाई फोटो कैप्शन: 20 - वाराणसी में आयोजित रेलवे की डिविजनल कमेटी की बैठक में उपस्थित गोपालगंज सांसद डॉ. आलोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 26 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
छपरा-थावे होकर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने दी मंजूरी

थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के सांसदों की डिविजनल कमेटी बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बहुत जल्द पटना से थावे होते हुए गोरखपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके शुरू होते ही गोपालगंज और आसपास के यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर का विकल्प मिलेगा। यह फैसला वाराणसी में आयोजित डिविजनल कमेटी की बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने की। बैठक में गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने जिले के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इनमें छपरा-थावे होकर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की मांग भी थी। गोपालगंज रेलवे संपर्क सड़क की स्थिति खराब सांसद डॉ. सुमन ने गोपालगंज रेलवे स्टेशन के संपर्क सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की लागत से बनी यह सड़क महज दो माह में टूट गई। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने यह शिकायत पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष भी रखी। रेलवे प्रबंधन ने जांच कर समुचित कार्यवाही का दावा किया। लेकिन, सड़क अब भी जर्जर है, जो कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। सांसद ने मांग की कि रेलवे किसी भी निर्माण कार्य की जांच के दौरान यदि अपनी टीम भेजता है तो उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों या उनके प्रतिनिधि को भी शामिल करे। इससे जांच प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और जनता का रेलवे प्रशासन पर विश्वास बढ़ेगा। थावे में ट्रेनों को बेवजह न रोका जाए गाड़ी संख्या 55110 (छपरा कचहरी-थावे) थावे स्टेशन पर सुबह 9:25 बजे पहुंचती है और लगभग एक घंटे रुकने के बाद 55112 बनकर सीवान-महाराजगंज के लिए प्रस्थान करती है। सांसद ने सुझाव दिया कि थावे पर लंबे समय तक गाड़ी को रोके बिना सीधे सीवान के लिए रवाना किया जाए। इससे कार्यालय जाने वाले यात्रियों को विशेष सहूलियत मिलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 55035 जो सीवान से थावे की ओर आती है, फिलहाल 17:35 बजे चलती है। सांसद ने आग्रह किया कि इसका प्रस्थान समय बढ़ाकर 18:05 किया जाए, ताकि दफ्तर से लौटने वाले कर्मचारियों और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। सुबह 4:30 बजे थावे से खुले पटना वाली ट्रेन थावे से पटना के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15080 अभी सुबह 6:50 बजे चलती है। सांसद ने सुझाव दिया कि इसे सुबह 4:30 बजे रवाना किया जाए, जिससे यात्री पटना लगभग 10 बजे तक पहुंच सकें और अपने कार्यालय समय में उपस्थित हो सकें। अरुणाचल एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार की मांग डॉ. सुमन ने एसी सुपरफास्ट अरुणाचल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर होते हुए दिल्ली तक करने की मांग रखी। इससे क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही सांसद ने लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस को थावे तक विस्तारित करने का अनुरोध किया, जिसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के अनुमोदन के लिए लंबित है। उन्होंने कहा कि इससे थावे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस का थावे तक हो विस्तार छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस का थावे तक विस्तार की मांग भी रखी गई, जो रेलवे बोर्ड में स्वीकृति की प्रक्रिया में है। साथ ही सांसद ने अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को थावे तक विस्तारित करने की मांग भी उठाई, ताकि इस क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को बेहतर रेल सेवा मिल सके। उन्होंने आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को वाया थावे-छपरा चलाने का सुझाव भी दिया। थावे जंक्शन पर पिट एवं यार्ड सुविधा उपलब्ध हो छपरा-सूरत के बीच चलने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का भी थावे तक विस्तार करने की मांग रखी गई, ताकि थावे क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सीधा लाभ मिल सके। सांसद ने थावे जंक्शन को और अधिक विकसित करने के लिए यहां पिट एवं यार्ड सुविधाएं स्थापित करने की मांग की, जिससे ट्रेन संचालन में सुविधा होगी और क्षेत्रीय रेलवे ढांचे को मजबूती मिलेगी। थावे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। सांसद ने मांग की कि इसके तहत सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें