Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTragic Electric Shock Incident Two Teen Girls Hospitalized and Discharged

करंट की चपेट में आने से दो किशोरी झुलस कर हुईं जख्मी

दोनों किशोरियों को इलाज के बाद अस्पताल से दी गई छुट्टीमें शनिवार की देर शाम बिजली का करंट लगने से दो किशोरियां झुलस गईं। बुटन महतो की 12 वर्षीया बेटी रोशनी कुमारी व रामपुकार महतो की 12 वर्षीया बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 23 Feb 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से दो किशोरी झुलस कर हुईं जख्मी

दोनों किशोरियों को इलाज के बाद अस्पताल से दी गई छुट्टी विधायक ने अस्पताल में पहुंचकर जाना हालचाल बैकुंठपुर। एक संवाददाता महम्मदपुर थाने के परसौनी गांव में शनिवार की देर शाम बिजली का करंट लगने से दो किशोरियां झुलस गईं। बुटन महतो की 12 वर्षीया बेटी रोशनी कुमारी व रामपुकार महतो की 12 वर्षीया बेटी पुतुल कुमारी को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि तीन किशोरियां एक साथ घर से बाहर किसी काम के लिए शनिवार की देर शाम गई थीं। वापस लौटने के दौरान ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गईं। इस दौरान दो किशोरियां गंभीर रूप से झुलस गईं। जबकि एक अन्य किशोरी मामूली रूप से झटके की शिकार हुई थी। सीएचसी के आपातकालीन कक्ष में दोनों किशोरियों का इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मणिशंकर दास रात में अस्पताल पहुंचे। विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह को समुचित इलाज के लिए कहा। रविवार को दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें