Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTragic Death of Young Man Returning Home for Saraswati Puja in East Champaran

ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

पूर्वी चंपारण के डुमरिया पुल के पास एक युवक की मौत हो गई। हरमुन कुमार, जो 19 वर्ष का था, सरस्वती पूजा में भाग लेने घर लौट रहा था, तभी गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। परिवार में कोहराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 3 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
 ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

- पूर्वी चंपारण से सरस्वती पूजा में भाग लेने घर आ रहा था युवक - मौत के बाद परिजनों में मचा है कोहराम,भाई-बहन व मां का बुरा हाल सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल के समीप एनएच 27 पर रविवार की रात गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृत युवक डुमरिया गांव के प्रमोद सहनी का 19 वर्षीय पुत्र हरमुन कुमार था। वह पूर्वी चंपारण के बेलबनवा में एक प्लाईवुड कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था। रविवार की देर रात वह कंपनी से अपने घर सरस्वती पूजा में भाग लेने के लिए बाइक से आ रहा था। घर पहुंचने से करीब 400 मीटर पहले ही दुर्घटना में उसकी जान चली गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद महम्मदपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सोमवार को शव सौंप दिया। मृतक के पिता प्रमोद सहनी ने बताया कि हरमुन अपने भाई बहन के बुलावे पर सरस्वती पूजा में शरीक होने के लिए घर आ रहा था। इधर,जवान बेटे का शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। भाई, बहन और मां का रो रोकर बुरा हाल है। कुचायकोट में घर का ताला तोड़कर की चोरी कुचायकोट। स्थानीय थाने के स्थानीय गांव में रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने धुरी साह गोंड की घर का ताला तोडकर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। घर में रखा गया सोने व चांदी की जेवर, नगदी व कपड़ा बर्तन चोरी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पड़ोसियों ने बताया कि गृहस्वमी बाहर रहते हैं। उनके आने के बाद ही चोरी गए सामान के संबंध में पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें