दोपहर तक प्रचंड गर्मी का सितम, शाम से बदला मौसम
- अगले चार दिनों तक तेज हवा,मेघ गर्जन व हल्की बारिश के हैं आसार गर्मी के बीच गुजरते राहगीर गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज में शनिवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम...

- अगले चार दिनों तक तेज हवा,मेघ गर्जन व हल्की बारिश के हैं आसार - मौसम विज्ञान केन्द्र ने लोगों के सतर्क रहने व एहतियात बरतने की दी सलाह इंफो 42.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान किया गया दर्ज 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जिले का न्यूनतम तापमान फोटो- 19- शहर के गंडक रोड में शनिवार को भीषण गर्मी के बीच गुजरते राहगीर गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज में शनिवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे तक ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। जिससे दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। चार बजे के बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में हल्के बादल छाने लगे। जिससे धूप की तपिश में मामूली कमी महसूस की गई। हालांकि गर्मी से पूर्ण राहत नहीं मिली। हालांकि पिछले कई दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी के बीच अब मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने 27 से 30 अप्रैल के बीच तेज हवा, मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों परओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। विशेष तौर पर किसानों को खेतों में रखी फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारित करने की हिदायत दी गई है। मजदूरों और दुकानदारों पर गर्मी की मार तेज धूप और गर्म हवा ने गरीब मजदूरों और ठेला-खोमचा वालों की रोजी-रोटी पर भी असर डाला है। दोपहर के समय सड़कें सूनी रहती हैं और ग्राहकों के अभाव में दुकानदारी ठप है। मनरेगा और भवन निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों ने भी अब सुबह 6 से 10 बजे और शाम 3 से 6:30 बजे तक काम करने का समय तय कर लिया है। मजदूरों ने बताया कि खुले में काम करना मुश्किल हो गया है और पानी की किल्लत से निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। स्कूलों के समय में बदलाव गर्मी और लू की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है। शनिवार से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 11:45 बजे तक ही संचालित होंगी। इसके बाद कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी ताकि बच्चे तेज धूप और गर्मी से सुरक्षित रह सकें। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी एसडीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसका कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।