Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSchool Theft Incident Headmaster Appeals to SP After Inaction on FIR

विद्यालय में हुई चोरी मामले में एसपी से कार्रवाई की लगाई गुहार

भोरे के प्रयाग उच्च विद्यालय में 23 मार्च को हुई चोरी के मामले में हेडमास्टर ने एसपी को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है, जो छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 27 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में हुई चोरी मामले में एसपी से कार्रवाई की लगाई गुहार

भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के प्रयाग उच्च विद्यालय बरई बगहवां में गत 23 मार्च को हुई चोरी मामले में एफआईआर के बाद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से क्षुब्ध हेडमास्टर ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिसमें कहा है कि काफी दिनों से विद्यालय के प्रांगड़ में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है। ये तत्व शराब पीकर उसका रैपर भी विद्यालय परिसर में फेंक देते हैं। विद्यालय आने जाने के क्रम में छात्राओं पर फब्तियां भी कसते हैं।इसकी सूचना भी दी गई थी। लेकिन ,कोई कार्रवाई नहीं हुई और फिर चोरी की घटना हो गई। मालूम हो कि गत 23 मार्च को विद्यालय के कार्यालय कक्ष एवं प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर करीब 1.80 लाख रुपया नगद और अन्य सामान की चोरी कर ली गई थी। मामले को लेकर थाने में कांड संख्या 101/2025 दर्ज कराई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें