चिलचिलाती धूप में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में दिखाए दमखम
‘मशालके तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ शुरूशिक्षक पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण...

‘मशालके तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ शुरू अब तक चालीस हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता के लिए कराया पंजीकरण पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशालके तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हो गया है। विद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। शनिवार को प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। अंडर-14 और अंडर-16 वर्गों में कबड्डी सहित पांच खेल विधाओं-एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल में मुकाबले कराए जा रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग के खेल संभाग प्रभारी डीपीएम समीर रंजन ने शनिवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पंचदेवरी प्रखंड के नेहरुआ कला मध्य विद्यालय, भाठवां तथा महुआवा समेत कई स्कूलों में व्यवस्थित ढंग से प्रतियोगिताएं करायी जा रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मशाल कार्यक्रम के तहत जिले के 924 सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। अब तक 40 हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता के लिए पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कार्य 7 मई तक जारी रहेगा, जिससे प्रतिभागियों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। प्रतियोगिता की विभिन्न स्तरों पर होगी चयन प्रक्रिया डीपीएम ने बताया कि प्रतियोगिता विद्यालय, संकुल, प्रखंड, जिला तथा राज्य स्तर तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।