Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSatsang and Bhandara Held at Madhavlal Mathiya Devotees Gather in Large Numbers

भरोसे का मान रखते हैं भगवान : बाबा राजदेव

- माधवलाल मठिया पर सत्संग का हुआ आयोजनव , हर युग में भक्तों की पुकार पे भगवान दौड़े आये हैं । उनकी लाज रखी है।उन्हें रिझाने के लिए अटूट भरोसे व भक्ति सहित सम्पूर्ण समर्पण की जरूरत है। उक्त बातें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 8 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
भरोसे का मान रखते हैं भगवान : बाबा राजदेव

- माधवलाल मठिया पर सत्संग का हुआ आयोजन - श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी थी व्यवस्था उचकागांव, एक संवाददाता। भगवान हर पल अपने भक्तों की भावना और भरोसे का मान रखते हैं। भक्तों के निर्मल मन की पुकार को भगवान अवश्य सुनते हैं। वो चाहे भक्त प्रह्लाद हो या बालक ध्रुव , हर युग में भक्तों की पुकार पे भगवान दौड़े आये हैं । उनकी लाज रखी है।उन्हें रिझाने के लिए अटूट भरोसे व भक्ति सहित सम्पूर्ण समर्पण की जरूरत है। उक्त बातें माधवलाल मठिया गांव के सेवाश्रम में आयोजित भजन-कीर्तन व सत्संग में जुटी संतों व श्रद्धालुओं की जमात के बीच बाबा राजदेव दास ने कही। इस अवसर पर भक्तों व ग्रामीणों की भारी जमात जुटी। संतों व श्रद्धालुओं की सेवा व भंडारे की व्यवस्था में समाजसेवी व व्यवसायी रामसेवक उर्फ तूफानी,ललन भगत, रामजीत भगत,श्रीकांत बाबा,रामेश्वर व्यास,हाकिम व्यास, जय नारायण चौधरी, शम्भू चौधरी, प्रमोद चौधरी, जगजीवन लाल,रूपा देवी,परमात्मा सिंह,प्रभु यादव, बाबा मदन यादव, विश्वनाथ चौकीदार,सूरज,रूबी आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें