Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest 17 Suspects in Alcohol-Related Crimes in 24 Hours

हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 17 गिरफ्तार

पुलिस ने गोपालगंज जिले में 24 घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें से अधिकांश शराब बेचने और पीने के मामलों में शामिल हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 27 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 17 गिरफ्तार

- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने रविवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद अधिनियम में नामजद आरोपित विजयीपुर थाने के लक्ष्मीपुर गांव के रामएकबाल राजभर, कटेया थाने के भटवा बाजार के शिवजी मिश्रा, सीवान जिले के गोरेया कोठी के भीट्ठी गांव के मुकेश राम, दंगसी के राहुल कुमार व आनंद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, बीएनएस के धारा 126 सहित कई अपराधिक कांडों में नामजद गोपालपुर थाने के राजापुर गांव के नजरे आलम, उचकागांव थाने के महैचा गांव के प्रदीप मांझी, काशीनाथ मांझी, रजंती देवी, प्रमेन्द्र मांझी, जीतेन्द्र मांझी व संध्या देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, एससी एसटी सहित अन्य कई मामलों में आरोपित बैकुंठपुर थाने के बहरामपुर गांव के कुणाल राय, सिधवलिया थाने के लोहिजरा गांव के भिम महतो, नगर थाने के जादोपुर गांव के राजन साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, बीएनएस की धारा 118, 126, 352 सहित कई मामलों में नामजद फुलवरिया थाने के लकड़ी नबीगंज गांव के विजय कुमार, अजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, शराब पीने के आरोप में पुलिस ने थावे के थाने के चितुटोला गांव के चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें